
HAPPY BIRTHDAY GOOGLE: सबका पसंदीदा सर्च इंजन गूगल बुधवार को 25 साल का हो गया. इस मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जैसे ही आप Google पर क्लिक करेंगे तो एक confetti आएगा. गूगल की शुरुआत वैसे महज एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी लेकिन बाद में ये क्या बन गया इसे हम सभी जानते हैं.
वैसे तो गूगल की शुरुआत 4 सितंबर 1998 को हुई थी. पहले सात सालों तक कंपनी इसी दिन अपनी सालगिरह मनाती रही. लेकिन 27 सितंबर को कंपनी ने अपने सर्च इंजन पर रिकॉर्ड नंबर पेज सर्च किया गया. तब से गूगल ऑफिशियली 27 सितंबर को अपनी सालगिरह मनाता है.