होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

"ज्ञान धारा – शिक्षा संवाद 2025" : INH 24x7 के तत्वावधान में 3 अगस्त को भव्य आयोजन , मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि

"ज्ञान धारा – शिक्षा संवाद 2025" : INH 24x7 के तत्वावधान में 3 अगस्त को भव्य आयोजन , मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि

रायपुर। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और संवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से INH 24x7 और हरिभूमि के संयुक्त तत्वावधान में "ज्ञान धारा – शिक्षा संवाद 2025" का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आगामी 3 अगस्त 2025, रविवार को शाम 5 बजे से होटल बेबीलोन कैपिटल, रायपुर में संपन्न होगा।

मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि :

इस विशेष आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह संवाद शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित होगा, जिसमें शिक्षाविदों, विद्यार्थियों, नीति निर्माताओं और शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी रहेगी।

कार्यक्रम को शैक्षणिक संस्थाओं का विशेष योगदान :

कार्यक्रम को सफल बनाने में राज्य की प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं का विशेष योगदान है। आयोजन को Shri Shankaracharya University, CVRU Bilaspur, MATS University, ISBM University, Kalinga University, O.P. Jindal University, Guru Ghasidas University सहित कई अन्य विश्वविद्यालयों और संस्थानों का समर्थन प्राप्त है।

प्रतिष्ठित संस्थाएं भी इस कार्यक्रम का हिस्सा :

इसके अतिरिक्त Krishna Public School, Disha College, Raipur Institute of Technology, Bhilai Institute of Technology, DAVARA University, Rungta Group of Institutions जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगी।

इस आयोजन के आउटडोर पार्टनर हैं Maa Communication, वेन्यू पार्टनर है Babylon Capital, और इवेंट पार्टनर है Eight Factor।

 


संबंधित समाचार