होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

GOOGLE : गूगल के CEO सुन्दर पिंचाई ने इमोशनल इमेल लिखते हुए अपने 12 हजार कर्मचारियों से छिना रोजगार

GOOGLE : गूगल के CEO सुन्दर पिंचाई ने इमोशनल इमेल लिखते हुए अपने 12 हजार कर्मचारियों से छिना रोजगार

GOOGLE : इकोनॉमिक रियलिटी का हवाला देते हुए गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने दुनियाभर के 12000 कर्मचारियों की नौकरी में कटौती की घोषणा की है गूगल सीईओ सुन्दर पिंचाई ने कर्मचारियों को इमोशनल इमेल लिखते हुए स्थिति से अवगत कराया गया है

READ MORE : महिला क्रिकेट टीम का फाइनल में इंग्लैंड से होगा आमना-सामना, ऑस्ट्रेलिया हुई रेस से बाहर

गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने शुक्रवार को बदलती आर्थिक वास्तविकता का हवाला देते हुए वैश्विक स्तर पर करीब 12,000 कर्मचारियों की नौकरी में कटौती कर दी है। जो बड़े पैमाने पर पुनर्गठन करने वाली लेटेस्ट अमेरिकी तकनीकी दिग्गज बन गयी है । गूगल सीईओ सुन्दर पिंचाई ने कर्मचारियों को इमोशनल इमेल लिखते हुएकहा है की पिछले दो वर्षो में हमने नाटकीय डेवलॉपमेंट की अवधि देखी है

READ MORE :  महिला क्रिकेट टीम का फाइनल में इंग्लैंड से होगा आमना-सामना, ऑस्ट्रेलिया हुई रेस से बाहर

उस डेवलॉपमेंटसे मेल खाने और उसे बढ़ावा देने के लिए हमने आज की तुलना में एक अलग इकोनॉमिक रियलिटी के लिए काम पर रखा हैपिंचाई ने कहा है की हमने यह सुनिश्चित करने के लिए उत्पाद छेत्र और कार्यों में एक कठोर समीक्षा की है की हमारे लोग और भूमिकाये एक कंपनी के रूप में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं के अनुरूप हो। हम जिन भूमिकाओं  को खत्म कर रहे है वे उस समीक्षा के परिणाम को दर्शाती हैं। सितम्बर 2022 के अंत में अल्फाबेट ने दुनिया भर में करीब 187, 000 श्रमिको को रोजगार दिया था 

Latest News Videos देखें: 

         


संबंधित समाचार