
IPL cricketer Shivalik Sharma भोपाल : खेल जगत से इस वक़्त वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे बल्लेबाज पर जोधपुर की युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है। युवती का कहना है कि आरोपी ने शादी का वादा कर कई बार संबंध बनाए और फिर शादी करने से इनकार कर दिया। फ़िलहाल पुलिस ने बल्लेबाज शिवालिक शर्मा पर विभिन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
2023 में युवती और शिवालिक की हुई थी मुलाकात
पुलिस को बयान देते हुए पीड़िता ने बताया की उसकी मुलाकात आरोप से फरवरी 2023 में तब हुई, जब वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़ौदा घूमने गई थी। जिसके बाद दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए और बातचीत का सिसिला शुरू हो गया। जिसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे और फिर एक दिन शिवालिक शर्मा ने युवती को शादी के लिए प्रोपोज़ किया और 28 अगस्त 2023 को उनकी सगाई हुई, जिसके लिए शिवालिक जोधपुर आया। इसके बाद शिवालिक का जोधपुर आने जाने का सिलसिला शुरू और फिर दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। युवती ने बताया कि दोनों ने राजस्थान के दोसा, जयपुर ,उज्जैन सहित कई जगहों में घुमा और कई बार संबंध बनाए।
शिवालिक के माता पिता ने शादी से किया इनकार
इसके बाद 10 अगस्त 2024 में शिवालिक ने युवती को शादी की चर्चा के लिए बड़ौदा बुलाया और शादी करने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं आरोप शिवालिक के माता-पिता ने भी युवती को खरी-खोटी सुनाई. उससे कहा कि शिवालिक अब क्रिकेटर बन गया है, उसके लिए कई लड़कियों के रिश्ते आ रहे हैं और धका मारकर घर से निकाल दिया।
क्रिकेटर की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है
पीड़ित ने कहा कि शिवालिक ने उसे धमकी दी अगर उसने किसी को इसके बारे में बताया तो वह मुझे बर्बाद कर देगा। युवती का कहना है कि उसकी सगाई में 15 से 20 लाख का खर्चा आया, 5 लाख नगद दिया गया था. फ़िलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। क्रिकेटर की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।