
Rakesh Pujari: फेमस कॉमेडियन और 'खिलाड़ीगलू सीजन 3’ के विजेता, अभिनेता राकेश पुजारी का निधन हो गया है। उन्होंने महज 33 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। उनके सोशल मीडिया पर निधन की खबर से तहलका मच गया है। और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई राकेश पुजारी को श्रद्धांजलि दे रहा है। कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि सोमवार सुबह राकेश ने दम तोड़ दिया है। राकेश के अचानक हुए निधन से उनके प्रशंसकों और दोस्तों को बड़ा झटका लगा है।
एक्टर केआर पीट ने की पुष्टि :
मीडिया की रिपोर्ट्स की माने तो राकेश पुजारी की राकेश पुजारी मेहंदी समारोह में उडुपी जिले के करकला के पास निट्टे गए हुए थे। इस बीच देर रात वह अचानक बेहोश हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बतादें कि राकेश ने इस समारोह की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया था जो अब काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अपने दोस्तों के साथ राकेश पुजारी कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। बतादें कि कॉमेडियन के मौत की पुष्टि एक्टर शिवराज केआर पीट के द्वारा की गई है। उन्होंने अपने सोशल मिडिया पर पोस्ट कर लिखा कि 'जिसने इतने सारे दिलों को हमेशा हंसाया उसे आत्मा को शांति कैसे मिलेगी' और एक्टर ने RIP लिख कर रोने वाली इमोजी डाली है।
एक्ट्रेस रक्षिता ने जताया दुःख :
इसके अलावा एक्ट्रेस और कॉमेडी खिलाड़ी की जज रक्षिता ने भी राकेश के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्विट किया उन्होंने लिखा कि 'हमेशा की तरह दिखने वाले राकेशा,प्यार करने वाले व्यक्ति, दयालु,सबसे प्यारे, नम्मा राकेशा, मेरे पसंदीदा राकेशा तुम्हारी याद आएगी मैग्ने' ये पोस्ट इमोशनल राकेश पुजारी को लेकर रक्षिता ने किया है। उसने आगे कहा कि 'इस बात को मैं स्वीकार नहीं कर पा रही हूं कि अब कभी राकेश से बात नहीं होगी' कॉमेडी खिलाड़ी ऐसा शो है जो हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहा है, और राकेश बाकी सभी लोगों में से एक अलग व्यक्ति थे। राकेश आपको हर कोई याद करेगा, आप हमेशा मेरे दिल में जिंदा रहेंगे'
इस शो में मिली पहचान :
राकेश पुजारी ने साल 2020 में ‘कॉमेडी खिलाड़ी’ का सीजन 3 जीता था, जिसके बाद वह कर्नाटक के हर घर फेमस हो गए थे। दर्शकों के साथ उनकी अलग शैली और मजबूत जुड़ाव ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाने में काफी मदद की थी। इससे पहले शो के सीजन 2 में साल 2018 में भी वह रनर-अप रहे थे। राकेश ने रियलिटी टीवी के अलावा तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी अपने अभिनय से पहचान बनाई है।