बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के लिए मंगलवार की सुबह किसी थ्रिलर सीन से कम नहीं रही। अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘तस्करी’ के प्रमोशन के सिलसिले में मुंबई से अहमदाबाद जा रहे इमरान की फ्लाइट को अचानक जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई और अभिनेता पूरी तरह सुरक्षित रहे।
तकनीकी दिक्कत के चलते अहमदाबाद में नहीं हो सकी लैंडिंग
जानकारी के मुताबिक, इमरान हाशमी अकासा एयर की फ्लाइट QP 1781 से यात्रा कर रहे थे, जिसे सुबह करीब 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड होना था। लेकिन रनवे पर उतरते समय विमान को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा। पायलट ने दो बार सुरक्षित लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहीं।
पायलट ने नहीं लिया कोई जोखिम, जयपुर में उतारा विमान
स्थिति को भांपते हुए पायलट ने किसी भी तरह का जोखिम उठाने के बजाय एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया। इसके बाद विमान को तुरंत जयपुर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया, जहां सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जयपुर पहुंचने के बाद इमरान हाशमी के लिए अहमदाबाद जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई, जिससे वह कुछ देरी से सही लेकिन अपनी मंजिल तक पहुंच सके।
14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘तस्करी’
इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘तस्करी’ 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर नीरज पांडे ने किया है, जो इससे पहले खाकी और स्पेशल ऑप्स जैसी हिट सीरीज दे चुके हैं। ‘तस्करी’ में इमरान एक जांबाज़ कस्टम अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। सीरीज के ट्रेलर को पहले ही दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल चुकी है।
ओटीटी पर लगातार छा रहे हैं इमरान हाशमी
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इमरान हाशमी इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ‘तस्करी’ से पहले उनकी फिल्म ‘हक’ भी नेटफ्लिक्स पर खूब चर्चा में है। यह फिल्म पिछले साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 2 जनवरी से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म में उनके साथ यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं।