होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Elon Musk ने पद छोड़ने की अफवाहों पर दिया जवाब, इस बात को किया ख़ारिज 

Elon Musk ने पद छोड़ने की अफवाहों पर दिया जवाब, इस बात को किया ख़ारिज 

Elon Musk ने हाल ही में ट्विटर (Twitter) के नए सीईओ (CEO) का नाम एलान किया है जिसके बाद  यह बोलै जा रहा था कि अब टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) के पद को एलन मस्क (Elon Musk) छोड़ सकते हैं. 

अब इन अफवाहों पर मस्क ने खुलकर बात की है, और इस बात को पूरी तरह से ख़ारिज किया है. टेस्ला के शेयरधारकों (shareholders) की सालाना बैठक में मस्क ने बताया है कि अब कंपनी में इलेक्ट्रिक कार और पैनल के लिए विज्ञापन करना शुरू करेगी. और बताया है कि वो टेस्ला (Tesla) के प्रमुख पद को नहीं छोड़ रहे हैं. इस विषय पर अधिक चर्चा नहीं की है.

एक शेयरधारक ने सुझाव दिया है कि टेस्ला को अब विज्ञापन (advertising) करने की आवश्यकता है, जिस पर मस्क ने कहा कि वे इसके लिए तैयार हैं.टेस्ला अपने प्रतिद्वंद्वियों की तरफ विज्ञापन के लिए भुगतान नहीं करती है, क्योंकि मस्क ने अपनी कंपनी का प्रचार मुफ्त में करने में सक्षम हैं. उनके ट्विटर (Twitter) पर 14 करोड़ फॉलोअर्स (followers) हैं और पिछले साल उन्होंने ट्विटर के 44 अरब डॉलर के सौदे में हिस्सेदारी ली थी.

READ MORE: CHHATTISGARH में पदस्थ करीब दो दर्जन अफसरों का हुआ एमपी तबादला, वहां के अफसर भेजे गए CG


संबंधित समाचार