होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

DO YOU KNOW:  दिमाग में क्यों अटक जाते हैं गाने...? क्यों बार-बार गुनगुनाते हैं एक ही पंक्ति...

DO YOU KNOW:  दिमाग में क्यों अटक जाते हैं गाने...? क्यों बार-बार गुनगुनाते हैं एक ही पंक्ति...

Do You Know: कामों से बोरियत महसूस ना हो इसके लिए आप हम सभी अक्सर मोबाइल या टीवी पर गाने लगा देते हैं और उसे सुनते रहते हैं ऐसे में कई बार गाने की कोई पंक्तियां धुन हमारे दिमाग में अटक जाती है और उसे बार-बार दोहराते रहते हैं. 

इंवॉलंटरी म्यूजिकल इमेजरी के कारण होता है ऐसा: 
इस बारे में ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी में हाल ही में हुए एक शोध में यह बताया गया कि इसे संगीत की भाषा में इंवॉलंटरी म्यूजिकल इमेजरी यानी अनैच्छिक संगीत कल्पना करते हैं. और 98 फ़ीसदी लोग इस अनुभव से गुजरते हैं. 

इसके अंतर्गत गाने के जो हिस्से जहन में अटकते हैं उनमें ज्यादातर वही पंक्तियां या गाने होती हैं जिनको इयर्वॉर्म कहते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता कि संगीत कैसा है बस उसमें दोहराव होने से यह मन मस्तिष्क में बैठ जाती है. और आपको खुशी महसूस होता है.


संबंधित समाचार