Dharmendra Funeral: बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरे देश को शोक में डूबा दिया है। 89 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाले इस लीजेंड की याद में आज (27 नवंबर) मुंबई में ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ नाम से विशेष प्रेयर मीट आयोजित की गई है।
यह कार्यक्रम बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल के लॉन में शाम 5 बजे से रात 7:30 बजे तक होगा। आयोजन स्थल पर फूलों की सजावट, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पूरे दिन किए गए। फिल्मी सितारे, राजनेता और बड़ी संख्या में फैंस इस मौके पर धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देंगे।
अंतिम संस्कार में शामिल हुए सितारे
धर्मेंद्र का निजी अंतिम संस्कार 25 नवंबर को परिवार की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज चेहरे पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, शबाना आज़मी, संजय दत्त, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे कई दिग्गजों ने पहुंचकर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी।
छह दशक का योगदान और यादगार सफर
धर्मेंद्र ने छह दशक से ज्यादा समय में भारतीय सिनेमा को कई आइकॉनिक किरदार दिए। 1960 के दशक में उन्होंने रोमांटिक हीरो के रूप में शुरुआत की थी और धीरे-धीरे बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और बहुमुखी कलाकारों में शामिल हो गए।
अपनी विनम्रता, सरल स्वभाव और लाजवाब अभिनय के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे। उनकी विरासत को उनके परिवार के सदस्य—पहली पत्नी प्रकाश कौर के बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजयता, अजीता और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की बेटियां ईशा व अहाना आगे बढ़ाएंगी।