होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Covid-19 Cases: कोरोना के मामलों में एक बार फिर आई उछाल, एक दिन में मिले 3000 से अधिक मामले...

Covid-19 Cases: कोरोना के मामलों में एक बार फिर आई उछाल, एक दिन में मिले 3000 से अधिक मामले...

Covid-19 Cases:  देश में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि देखी जा रही है एक बार फिर कोरोनावायरस भर में तहलका मचाने को तैयार है पिछले 24 घंटे में देशभर में कोई के 3000 से अधिक मामले पाए गए हैं स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी डेली रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के कुल 3016 मामले रजिस्टर किए गए हैं पिछले 24 घंटों में कुल 1396 लोग ठीक हुए हैं. बहन को भी हटके बढ़ते मामले की वजह से डैडी पॉजिटिव रेट बढ़कर 2.73% हो गया है तो वहीं को भी दिखते ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,41,68,321 हो गई है.

 अब तक कोविड के इतने टेस्ट हो चूके:
Covid-19 Cases:  कोविड-19 बात से लेकर अब तक कुल 92.1 4 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,10,522 टेस्ट किए गए हैं देश भर में कोविड-19 सक्रिय मामले 0.03% है और इससे संक्रमित होकर ठीक होने की वर्तमान दर 98.78% है.

 देश में वैक्सीनेशन की स्थिति :
 स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अब तक कुल 220. 65 करोड़ खरा के लोगों को लगाई जा चुकी है इन ख़ुराके में लगभग 118 करोड खुराके दूसरे और प्रिकॉशन  डोज़ की हैं.

 देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति :
Covid-19 Cases:  देश के अलावा अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आए कोविड-19 बलों की बात करें तो यहां भी कोई के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते 24 घंटों में बुधवार को कोविड-19 100 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 13.89% हो गयी है. ऐसा पहला मौका है जब देश में पिछले साल सितंबर के बाद कोविड के मामलों में पहली बार 300 कोविड-19 आंकड़ा छुआ है स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 संबंधित दो और मौतों की जानकारी मिली है.

Read More: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पतंजलि योग पीठ में संन्यास दीक्षा महोत्सव को किया संबोधित, भगवा रंग को बताया देश की शान

Watch Latest News Videos: 

 


संबंधित समाचार