रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से राजधानी रायपुर स्थित लोकभवन के छत्तीसगढ़ मंडपम् में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2024 और 2025 की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि रहे, जबकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों को दिया आत्मविश्वास का संदेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि बोर्ड परीक्षा जीवन की दिशा तय करने वाला पहला महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता के साथ विनम्रता और असफलता में धैर्य बनाए रखना जरूरी है। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब केवल कृषि ही नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी नई पहचान बना रहा है और इसमें युवाओं की भूमिका सबसे अहम है।
मुख्यमंत्री बोले— देश और प्रदेश का भविष्य हैं विद्यार्थी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज सम्मानित हो रहे विद्यार्थी देश और प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की इस सफलता में माता-पिता और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां सरस्वती का आशीर्वाद सभी पर सदैव बना रहे।
239 विद्यार्थियों को मिला आर्थिक प्रोत्साहन
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 और 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के कुल 239 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉप 10 विद्यार्थी तथा विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के चयनित छात्र शामिल हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को मेडल, प्रशस्ति पत्र और डेढ़ लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की गई।
गोल्ड और सिल्वर मेडल से नवाजे गए टॉपर्स
समारोह में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को भी सम्मानित कर शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को सराहा गया।
गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ आयोजन
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष रेणु पिल्ले ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन सचिव पुष्पा साहू ने किया। समारोह में विधायक मोतीलाल साहू, आशाराम नेताम, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।