छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा-2025 के तहत डिप्टी कलेक्टर-DSP समेत 238 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर तक जारी रहेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। तो वही आवेदन में सुधार के लिए 3 जनवरी से 7 जनवरी तक मौका दिया जायेगा। भर्ती 17 विभागों के लिए निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो गए है।
इन पदों पर होगी भर्ती
यह भर्ती एसडीएम, डीएसपी, स्टेट टैक्स ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट सहित विभिन्न पदों पर की जाएगी।
योग्यता
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आरक्षित कैटेगरी के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा
आवेदन शुल्क
= जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क 400 रुपए
= छत्तीसगढ़ के एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 300
= दिव्यांग आवेदकों को आवेदन फीस जमा करने से छूट दी गई है.