होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई विक्रांत UAE में 14 महीनों से कैद: दिल्ली HC ने भारत वापस लाने के लिए दी राहत....

एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई विक्रांत UAE में 14 महीनों से कैद: दिल्ली HC ने भारत वापस लाने के लिए दी राहत....

Actress Celina Jaitley: नो एंट्री, अपना सपना मनी-मनी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली को UAE में कैद कर लिया गया है। वह पिछले 14 महीनों से हिरासत में हैं जिनकी मदद लिए सेलिना ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। अब इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को कानूनी सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

14 महीनों से है कैद:

इसके बाद सेलिना ने सोशल मीडिया पर कोर्ट के आदेश पर खुशी जताते हुए आभार जताया है और भाई को भारत वापस लाने की लड़ाई के बारे में बात कही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “14 महीने की कठिन कानूनी लड़ाई के बाद आज हमें एक उम्मीद की किरण दिखी है। अदालत ने मेरे भाई के मामले पर गंभीरता दिखाई है।” अपनी पोस्ट में सेलीना ने लिखा, “मेरा भाई नौ महीने तक लापता रहा और अब 14 महीने से हिरासत में है। 

मेरा भरोसा केवल अपनी सरकार पर है: सेलिना 

जिस सैनिक ने हमारे लिए लड़ा, अब हमारे लिए खड़े होने का समय हमारा है।” उन्होंने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा, “मेरा भरोसा केवल अपनी सरकार पर है। मुझे यकीन है कि सरकार उस सैनिक की रक्षा के लिए हरसंभव कोशिश करेगी जिसने अपना पूरा यौवन देश की सेवा में समर्पित किया।” सेलिना ने यह भी कहा कि विदेशों में तैनात भारतीय सैनिकों को “अज्ञात कारणों से निशाना बनाया जा रहा है” और उन्होंने सरकार से ऐसे मामलों में सक्रिय हस्तक्षेप की मांग की।

सेलिना ने दायर की याचिका:

रिपोर्ट्स के अनुसार, सेलिना ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई को 6 सितंबर 2024 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में गैरकानूनी रूप से अगवा और हिरासत में रखा गया है। अभिनेत्री ने बताया कि भारतीय अधिकारियों से बार-बार संपर्क करने के बावजूद, उन्हें पिछले एक साल से अपने भाई की स्थिति या कानूनी प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

इस मामले में हुए थे गिरफ्तार:
 
रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने अदालत को बताया कि विक्रांत को यूएई में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया है और उन्हें कांसुलर एक्सेस (दूतावास के माध्यम से कानूनी सहायता) दी गई है। वहीं, सेलिना के वकील ने बताया कि विक्रांत अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं और 2016 से यूएई में मतीती ग्रुप के साथ काम कर रहे हैं।


संबंधित समाचार