होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Indore News : सीबीसीटी मशीन बनी मरीजों की मसीहा , सेमिनार में बताई गई इसकी खासियत 

Indore News : सीबीसीटी मशीन बनी मरीजों की मसीहा , सेमिनार में बताई गई इसकी खासियत 

इंदौर। मध्यप्रदेश का बहुचर्चित  इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी अपने द्वारा किए गए कई कार्यों के चलते लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। मरीजों के लिए सीबीसीटी मशीन की व्यवस्था करके इसके द्वारा लाखों मरीजों की जिंदगी आसान कर दी गई है। आपको बता दें कि इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा सीबीसीटी डायगोनिस्ट और प्लानिंग विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।

ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॅाजी डे पर सेमिनार के मुख्य वक्ता डॅा.अजय परिहार ने छात्रों को संबोधित किया। इंदौर में खासतौर पर सीबीसीटी जैसी तकनीक का इस्तेमाल पहले की तुलना भी काफी बढ़ गया है। आज इंदौर में यह मशीन डॅाक्टरों के साथ मरीजों के लिए भी बेहतर विकल्प बन गई है। 

उन्होंने कहा कि, 'मेडिकल सेक्टर में नई तकनीक आने के बाद काफी बदलाव देखने को मिल रहे है। अब एआई से लेकर कई तकनीक मेडिकल साइंस की दुनिया को बदल रही है। आज भी इंसानी दिमाग के स्तर तक कोई तकनीक नहीं पहुंच सकती है।' 

उन्होंने  आगे कहा कि, 'किसी भी मरीज की जांच करने से पहले आपको उसकी बीमारी का सही तरीके से समझना बेहद जरूरी है।तभी आप सीबीसीटी या एक्सरे में से किस तकनीक का इस्मेताल करना है इसका निर्णय ले सकते है।  जापान की कंपनी वेटेक की सीबीसीटी मशीन इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (आईआईडीएस) में स्थापित की गई। इस इस मशीन से मरीज के जबड़े दांत चेहरे की हड्डी और नाक के अंदरूनी हिस्से की समस्याओं का पता लगाना अब आसान होगा।' 


संबंधित समाचार