
Vijay Shah Controversial : राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री विजय शाह के सरकारी आवास पर विरोध प्रदर्शन और उनकी नेम प्लेट पर कालिख पोतने के चलते श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कांग्रेसियों ने यह प्रदर्शन मंत्री शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान के विरोध में किया गया था।
इन पर हुई FIR
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने विजय शाह के बंगले की नेम प्लेट पर कालिख पोत दी, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला, मुजाहिद सिद्दीकी और बिजेंद्र शुक्ला समेत चार लोगों को नामजद किया है। इन सभी के खिलाफ संपत्ति निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। श्यामला हिल्स पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंत्री शाह का विवादित बयान
आपको बता दें कि मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर टिप्पणी की थी। हालांकि बाद में मंत्री शाह ने माफी मांग ली थी। मंत्री शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने कहा था कि यह बयान महिलाओं का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री शाह ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी। शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे। इसलिए मोदी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके।
भाजपा ने किया तलब
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद मंत्री विजय शाह को तलब किया गया था। विजय शाह, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलने पहुंचे थे। प्रदेश भाजपा दफ्तर में दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई। मंत्री विजय शाह ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगी थी।