होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

INDIAN CRICKETERS BIRTHDAY : बुमराह, जडेजा, अय्यर का जन्मदिन आज, जानें स्ट्रगल -पर्सनल लाइफ की कुछ खास जानकारी

INDIAN CRICKETERS BIRTHDAY : बुमराह, जडेजा, अय्यर का जन्मदिन आज, जानें स्ट्रगल -पर्सनल लाइफ की कुछ खास जानकारी

क्रिकेट्स लवर्स के लिए आज का दिन बेहद खास है। क्योकि आज उन भारतीय क्रिकेटरों का जन्मदिन है। जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से भारत को कई उपलब्धि दिलाई। इस लिस्ट में पहला नाम रविंद्र जडेजा का है, जो की भारतीय क्रिकेट टीम के एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं। दूसरा नाम जसप्रीत बुमराह है उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया। तो वही इस लिस्ट में तीसरा नाम श्रेयस अय्यर का है। जिन्होंने मैच में अभी तक पांच शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं।

रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर 

रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर है। जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। जडेजा को बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था। इसी के चलते उन्होंने कड़ी मेहनत की और ये मुकाम हासिल किया। रवींद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को नावागढ़, जामनगर, गुजरात में हुआ था।  उन्होंने 2006 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। जडेजा ने अपने करियर में बतौर बल्लेबाज कई यादगार पारियां खेलकर टीम इंडिया को महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

2009 में भारत के लिए किया डेब्यू 

रविंद्र जडेजा, जिन्हें 'सर जडेजा' या 'रॉकस्टार' के नाम से भी जाना जाता है। जडेजा एक ऑलराउंडर क्रिकेटर है। जो की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी, तूफानी बल्लेबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। जडेजा 2024 के टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके है। अब सिर्फ वनडे और टेस्‍ट क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने 2009 में भारत के लिए डेब्यू किया था। 

बुमराह दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज 

6 दिसंबर का दिन न सिर्फ रविंद्र जडेजा के लिए खास है। बल्कि जसप्रीत बुमराह के लिए भी उतना ही खास है। क्योकि इसी दिन जसप्रीत बुमराह भी अपना जन्मदिन मनाते है। बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को हुआ था। गरीब परिवार से होने के बाद भी बुमराह ने कड़ी मेहनत से भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी एक अलग जगह बनाई। बुमराह टीम इंडिया के साथ साथ दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं।  बुमराह ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की। इसी साल टी20 क्रिकेट में भी डेब्यू किया। साल 2018 में बुमराह ने टेस्ट में डेब्यू किया और अब वे वर्ल्ड रैंकिंग में टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज हैं।

दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं श्रेयस अय्यर

जडेजा और बुमराह के अलावा आज श्रेयस अय्यर का भी जन्मदिन है। उनका जन्म 6 दिसंबर 1994 को हुआ था। वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और अपनी शानदार स्ट्रोक्स और क्रीज पर टिके रहने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। अय्यर ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह पारी को संभालने और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की है।

पांच भारतीय खिलाड़ियों का बर्थडे आज 

इनके अलावा करुण नायर, जिन्होंने भारत के लिए ट्रिपल सेंचुरी जड़ी थी, और आरपी सिंह, जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, दोनों इसी दिन पैदा हुए थे. मतलब एक दिन में पांच भारतीय खिलाड़ियों का बर्थडे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड जैसा है।


संबंधित समाचार