
Bournvita: मार्केट में बच्चों के हेल्थ और हाइट को ग्रोथ देने का दावा करने वाली बॉर्नविटा जैसी गई हेल्थ ड्रिंक्स उपलब्ध है. लेकिन क्या ऐसे ड्रिंक और जो सच में आपके बच्चों के लिए फायदेमंद है? इस मामले में सरकार ने हेल्थ ड्रिंक के नाम पर बेवरेज बेचने को लेकर ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ सख्त रूप अपनाते हुए एक एडवाइजरी भी जारी की है. दरअसल वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सभी ई-कमर्स वेबसाइट्स से अपने प्लेटफार्म पर बॉर्नविटा समेत सभी बेवरेज को हेल्थ ड्रिंक की केटेगरी से हटाने का आदेश दिया है.
Bournvita: वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने नोटिफिकेशन में कहा है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम, 2005 की धारा 3 के तहत गठित एक निकाय ने जांच किया. इस जांच में पाया गया कि यह हेल्थी ड्रिंक की परिभाषा के अनुरूप नहीं है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी ई-कॉमर्स कंपनियों/ पोर्टलों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी साइटों प्लेटफार्म से बॉर्नविटा सहित पेय पदार्थों को हेल्दी ड्रिंक की श्रेणी से हटा दें.