होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BLUE NAILS: क्या आपके भी नाख़ून नीले पड़ जाते हैं, कहीं किसी बीमारी का संकेत तो नहीं, जानें वजह 

BLUE NAILS: क्या आपके भी नाख़ून नीले पड़ जाते हैं, कहीं किसी बीमारी का संकेत तो नहीं, जानें वजह 

BLUE NAILS: शरीर में कुछ भी असामान्य नजर आने को हल्के में लेना आपके लिए बड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है. त्वचा के रंग में बदलाव पर विशेष ध्यान देते रहने की आवश्यकता होती है. डॉक्टर्स भी शरीर की आतंरिक जांच से पहले बाहरी रंग की जांच करते हैं जैसे आँख, नाख़ून, पेशाब के रंग से व इन सभी अंगो के रंगों का ध्यान रखने के लिए सलाह भी दिया जाता है . 

आँख के रंग क्या कहते हैं?
आँख के रंग अगर हल्के गुलाबी से सफ़ेद होने लगे तो शरीर में खून की कमी को दर्शाता है उसी तरह अगर गहरा लाल हो तो नींद की कमी, या शरीर में BP की मात्रा ऊपर बढ़ जाने को दिखता है. 

READ MORE: आगरा में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, 701 जोड़े बंधे परिणय-सूत्र में

नाख़ून का नीला पड़ना:
कभी- कभी अगर आपके नाखूनों क आरंग गुलाबी न हो होकर नीला या काला दिखाई पड़ता है, ऐसा कभी कभी चोट के करण त्वचा या नाखून का रंग नीला हो जाता है, हालांकि यदि आपको चोंट नहीं लगी है फिर भी नाख़ून नीले दिखाई देते हैं ऐसे में हमें तुरंत विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए. वो सबसे पहले सायनोसिस नामक समस्या का सबसे पहले जांच करते हैं. 

नाख़ून नीले पड़ने के ये वजह हो सकते हैं:
नाख़ून नीले पड़ने के वजह में प्राथमिक रूप से सायनोसिस और ऑक्सीजन की स्थिति चेक की जाती है. जब खून में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है तब नाख़ून का रंग नीला पड़ जाता है. 

READ MORE: कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी को कहा रावण, पढ़ें पूरी खबर...
 

latest news Videos यहां देखें:

 


संबंधित समाचार