Bigg Boss 19 Finale date: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ ने अपने 14 हफ्तों के सफर में एंटरटेनमेंट, इमोशन और ड्रामा का पूरा डोज दिया है। अब शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन घर ले जाएगा। इसी बीच बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले तारीख की सलमान खान ने ऐलान कर दिया है। हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें सलमान फिनाले की तारीख की आधिकारिक घोषणा करते दिख रहे हैं, साथ ही नजर आ रहे हैं टॉप 6 कंटेस्टेंट जो विनर की रेस में दौड़ेंगे।
इन दिन होगा Bigg Boss का ग्रैंड फिनाले:
जिसमें सलमान फिनाले की तारीख की आधिकारिक घोषणा करते दिख रहे हैं, साथ ही नजर आ रहे हैं टॉप 6 कंटेस्टेंट जो विनर की रेस में दौड़ेंगे। सलमान खान इस प्रोमो में कहते नजर आते हैं- 'सबसे ग्रैंड होगी 7 दिसंबर की रात, क्योंकि इस दिन बिग बॉस 19 का होने वाला है ग्रैंड फिनाले। किसकी बंद होगी किताब और किसे मिलेगा विनर का खिताब सब पता चल जाएगा।”
टॉप 6 कंटेस्टेंट्स:
Bigg Boss शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं और अब सभी की नजरें सिर्फ ट्रॉफी पर टिकी हैं। जिसमें अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, मालती चाहर और प्रणित मोरे के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिनाले से पहले शो में मिड-वीक एविक्शन होगा, जिसके बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट सामने आ जाएगी। चर्चा यह भी है कि मालती चाहर बाहर हो सकती हैं, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। बिग बॉस 19 का प्रसारण रोज रात 10:30 बजे कलर्स टीवी और रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर होता है। 7 दिसंबर की रात को सामने आएगा इस सीजन का विजेता।