BIGG BOSS-16: सलमान खान के फैंस के लिए बुरी खबर है। अब टीवी शो BIGG BOSS -16 की शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है, अब अगले कुछ हफ्तों में एक्टर SALMAN KHAN शो को HOST नहीं कर पाएंगे। उनकी जगह SHOW को कुछ दिनों के लिए नया होस्ट मिलने वाला है। अब शो के नए होस्ट KARAN JOHAR होंगे, सलमान खान को डेंगू हो गया है जब तक वो पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो जाते वो शो होस्ट नहीं कर पाएंगे COLORS TV ने करण जौहर का एक टीजर भी जारी किया है। सलमान ने खुद करण को कॉल किया था और उनसे रिक्वेस्ट की कि वो शो को होस्ट करें। करण सलमान को मना नहीं कर पाए,अब डायरेक्टर शो के कुछ एपिसोड में बतौर होस्ट नजर आएंगे।
फिल्म की शूटिंग पर लगा ब्रेक:
सलमान खान को डेंगू होने के वजह से अपनी फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" की शूटिंग भी कर रहे थे, लेकिन अब तबीयत खराब होने के कारण वो फिल्म की शूटिंग भी नहीं कर पाएंगे। डॉक्टर्स ने सलमान को आराम करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: NO VIP TREATMENT IN AIIMS: अब दिल्ली एम्स में सांसदों को नहीं मिलेंगी खास सुविधाएं