होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Big News: BHIM UPI और Rupay Card से ट्रांजैक्शन पर मिलेगा इंसेंटिव, केंद्र सरकार ने लगाया मुहर 

Big News: BHIM UPI और Rupay Card से ट्रांजैक्शन पर मिलेगा इंसेंटिव, केंद्र सरकार ने लगाया मुहर 

Big News: अब BHIM UPI और Rupay Card से ट्रांजैक्शन करने पर इंसेंटिव मिलेगा। केंद्र सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है. कम रकम के डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए 2600 करोड़ रूपए के प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दी गई है. ये इंसेटिव्स P2M (पर्सन टू मर्चेंट) बेसिस पर दिए जाएंगे. इसी के साथ ही कैबिनेट के तीन मल्टी लेवल कोऑपरेटिव सोसाइटी के गठन का भी निर्णय लिया है। 

READ MORE: प्रेग्नेंसी की वजह से FEMALE EMPLOYEE को जॉब से निकाला, अब बॉस को देने पड़े 15 लाख

इस कैबिनेट बैठक में मुफ्त अनाज योजना का नाम बदल कर पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम किया गया. पिछली कैबिनेट में मुफ्त अन्न योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था.  इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में आनाज प्रदान किया जाता है. 

READ MORE: भारत ने पृथ्वी-II बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल ट्रेनिंग लॉन्च, 350 किलोमीटर है रेंज

Rupay Card के जरिए ट्रांजेक्शन से मिलेगा ये बड़ा इंसेटिव: 
* इस दौरान भूपेंद्र यादव ने कहा कि Rupay Card के जरिए डिजिटल पेमेंट्स पर 0.4 फीसदी का इंसेंटिव दिया जाएगा. 

* और BHIM UPI के जरिए 2000 रुपये से कम के ट्रांजेक्शन पर 0.25 फीसदी का इंसेंटिव दिया जाएगा. 

* BHIM UPI के जरिए इंडस्ट्री के यूज़ के लिए होने वाले डिजिटल पेमेंट्स जैसे insurance, mutual funds, jewellery, petroleum और अन्य  सेगमेंट के लिए 0.15 फीसदी इंसेंटिव तय किया गया है.

READ MORE: शासकीय आवास उपलब्ध करा रही राज्य सरकार, आवेदन भरने शुरू 30 जनवरी आखरी तारीख


latest news Videos यहां देखें:

 


संबंधित समाचार