होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bharti Singh-Harsh Anniversary: शादी की 8वीं सालगिरह पर खास मैटरनिटी शूट, नन्हे मेहमान से पहले छलकी खुशी...

Bharti Singh-Harsh Anniversary: शादी की 8वीं सालगिरह पर खास मैटरनिटी शूट, नन्हे मेहमान से पहले छलकी खुशी...

Bharti Singh Harsh Limbachiyaa Anniversary: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और पति हर्ष लिम्बाचिया जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। नन्हे मेहमान की तैयारी और खुशियों के बीच इस कपल ने अपनी 8th Wedding Anniversary बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट की। इस मौके पर भारती–हर्ष ने एक प्यारा सा मैटरनिटी फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गईं।

प्यार और मुस्कुराहट से भरा फोटोशूट:

शूट के दौरान हर्ष ने भारती पर खूब प्यार लुटाया, वहीं भारती ने भी बॉडीकॉन ड्रेस में अपना बेबी बंप खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया। कैमरे के सामने दोनों की बॉन्डिंग और खुशी साफ दिखाई दी।इस फोटोशूट में भारती–हर्ष के बेटे लक्ष्य (गोला) ने भी दिल जीत लिया।

वह कभी मम्मी को गले लगाता दिखा:

तो कभी होने वाले बेबी ‘काजू’ पर प्यार बरसाता नजर आया लक्ष्य ने ही अपने होने वाले सिबलिंग का निकनेम 'काजू' रखा है। भारती ने बताया कि सोनोग्राफी के दौरान लक्ष्य ने कहा "मम्मा, आपके पेट में काजू है", और तब से पूरा परिवार उसी नाम से बेबी को बुला रहा है।

कैप्शन में छलकी अपनी कहानी:

फोटो शेयर करते हुए भारती ने लिखा “8 साल पहले आज ही के दिन गोले और काजू के मम्मी-पापा की शादी हुई थी।” उनका यह कैप्शन फैंस के दिल जीतने में पूरी तरह सफल रहा।

फैंस ने बरसाया ढेर सारा प्यार:

जैसे ही फोटो और वीडियो इंटरनेट पर आए, फैंस ने लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर दी। कुछ घंटों में ही इस पोस्ट को 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल गए। लोग भारती और उनके बढ़ते परिवार पर लगातार शुभकामनाएँ दे रहे हैं।

हैप्पी फैमिली गोल्स सेट करती भारती- हर्ष की जोड़ी:

फोटोशूट में तीनों भारती, हर्ष और लक्ष्य एक साथ पोज देते दिखाई दिए। उनके चेहरों की खुशी और आने वाले नन्हे मेहमान की उत्सुकता तस्वीरों में साफ झलक रही है। यह फैमिली अपने मज़ेदार व्लॉग्स और प्यारी केमिस्ट्री से पहले भी दर्शकों का दिल जीत चुकी है।


संबंधित समाचार