होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

आसियान शिखर सम्मेलन 2025: मलेशिया पहुंचे राष्ट्रपति ट्रंप, स्थानीय कलाकारों के साथ डांस कर सभी का ध्यान खींचा...

आसियान शिखर सम्मेलन 2025: मलेशिया पहुंचे राष्ट्रपति ट्रंप, स्थानीय कलाकारों के साथ डांस कर सभी का ध्यान खींचा...

आसियान शिखर सम्मेलन 2025 में शामिल होने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुंच गए हैं, जहां वे (ASEAN) शिखर सम्मेलन 2025 में शिरकत करेंगे। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इ ब्राहिम ने रेड कार्पेट बिछाकर एयरपोर्ट पर ट्रंप का स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों के साथ ट्रंप ने डांस कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

इनसे होगी द्विपक्षीय वार्ता: 

ट्रम्प इस सम्मेलन में शामिल होने के अलावा आज मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग पर चर्चा होने की संभावना है। इसके साथ ही ट्रंप थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रहे सीमा विवाद पर सीजफायर समझौते को अंतिम रूप देंगे।

‘कुआलालंपुर अकॉर्ड’ से जुड़ा विवाद समाधान: 

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच  जुलाई 2025 में 5 दिनों तक सीमा पर संघर्ष चला था, इसमें लगभग 48 लोगों ने अपनी जान गवाई थी। तब  फोन पर दोनों देशों के बीच डोनाल्ड ट्रंप न शांति वार्ता कराई थी, जिसे “कुआलालंपुर अकॉर्ड” कहा गया। अब इस समझौते को औपचारिक रूप से साइन किया जाएगा।

आसियान समिट आज से शुरू: 

आसियान शिखर सम्मेलन का मलेशिया में आज से शुरू हो गया. इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व एशिया के लगभग 10 देशों के नेता शामिल हो रहे हैं। वहीं इस  इस बार यहां की थीम Inclusivity and Sustainability” यान “सतत विकास और समावेशिता ।” जिसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत की ओर से समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पहले खबर थी कि इसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे, लेकिन वर्चुअली वह अभी किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे ।


संबंधित समाचार