MP Apex Bank Recruitment 2026 : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने का शानदार मौका, एमपी अपेक्स बैंक ने कंप्यूटर ऑपरेटर और सोसायटी मैनेजर के 2076 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन 5 फरवरी 2026 तक जारी रहेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apexbankmp.bank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । यह भर्ती प्रदेश के 38 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (DCCBs) के लिए की जा रही है। जिसके लिए आवेदन 6 जनवरी 2026 से शुरू हो गए है।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। साथ ही साथ 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा (डीसीए/पीजीडीसीए) या कंप्यूटर विज्ञान/आईटी में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदानुसार 35 और 55 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।
सैलरी और चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 19,500 रुपए से 62,000 रुपए के बीच वेतन दिया जाएगा। साथ ही चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये और अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये निर्धारित किया गया है।