अनन्या पांडे ने ऑफिशियल किया रिलेशनशिप ! सारा अली खान ने लगाई मुहर

अनन्या पांडे ने ऑफिशियल किया रिलेशनशिप ! सारा अली खान ने लगाई मुहर

अनन्या पांडे ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के तीसरे एपिसोड में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की । यहां वो अपने और अपने सीक्रेट बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा करने वाली है | उनके बॉयफ्रेंड कोई और नही आशिकी 2 फेम आदित्य रॉय कपूर है |

कॉफी विद करण के नए एपिसोड प्रोमो में अनन्या इस बात को इनडायरेक्टली एक्सेप्ट करते नजर आ रही  है |

दरअसल, शो में करण जोहर सारा अली खान से उस चीज के बारे में पूछते हैं जो अनन्या पांडे के पास है और उनके पास नहीं है ? इसके जवाब में सारा कहती हैं ए 'नाइट मैनेजर'.

सारा का ये रिप्लाई सुनकर अनन्या भी तगड़ा कमबैक देती हैं और कहती हैं "मैं अनन्या कॉय कपूर की तरह फील कर रही हूं"

दरअसल 'नाइट मैनेजर' बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर की पॉपुलर वेब सीरीज है. वैसे तो दोनों की डेटिंग की खबरें पिछले कई महीनों से चल रही थीं। लेकिन उन्होंने हमेशा इन खबरों से इनकार किया था। लेकिन अब अनन्या ने खुद ही अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है।


संबंधित समाचार