होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ हुई रिलीज, कॉमिक टाइमिंग ने जीत दर्शकों का दिल... 

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ हुई रिलीज, कॉमिक टाइमिंग ने जीत दर्शकों का दिल... 

Son of Sardaar 2 X Review: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आज यानी 1अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक बार फिर अजय देवगन को अपने पंजाबी कॉमेडी अंदाज़ में देखकर फैन में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. ये मूवी साल 2012 में आई हिट फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है जिसे विजय कुमार अरोड़ा के द्वारा डायरेक्ट किया गया है. इस फिल्म में पंजाबी मस्ती इमोशन और देसी कॉमेडी का भरपूर तड़का है। 
 
 जस्सी और राबिया की दिखी केमिस्ट्री:

 
अजय देवगन एक बार फिर जस्सी रंधावा के रोल में दिखे हैं। लेकिन इस बार कहानी में ट्विस्ट है- जस्सी अपने प्यार को वापस पाने की कोशिश में जुटा है। उनके साथ इस जर्नी में हैं मृणाल ठाकुर, जो ‘राबिया’ की भूमिका निभा रही हैं। यह मृणाल की अजय के साथ पहली फिल्म है और दोनों की केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।


कॉमिक टाइमिंग से जीत दर्शकों का दिल:
  
फिल्म में रवि किशन ‘राजा’ के किरदार में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। वहीं, नीरू बाजवा (डिंपल), दीपक डोबरियाल (गुल), कुब्रा सैत (मेविश) और चंकी पांडे (दानिश) जैसे कलाकार फिल्म में जान डालते हैं। शरत सक्सेना, मुकेश देव, विंदू दारा सिंह, संजय मिश्रा, आश्विनी कालसेकर और डॉली आहलूवालिया जैसे अनुभवी कलाकार भी फिल्म को मजबूती देते हैं।
 


संबंधित समाचार