होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Twitter के बाद अब Facebook-Whatsapp और Instagram में कर्मचारियों की छंटनी, 11 हजार Staff निकाले गए 

Twitter के बाद अब Facebook-Whatsapp और Instagram में कर्मचारियों की छंटनी, 11 हजार Staff निकाले गए 

Facebook, WhatsApp और Instagram की पैरेंट कंपनी meta platforms इंक ने अपने 11 हज़ार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. यह 18 साल में पहली बार हुआ है स्टाफ को निकालने का एलान कंपनी के CEO Mark Zuckerberg ने किया है. 

READ MORE: 
CEO Mark Zuckerberg ने वजह बताया: 
Mark ने वजह बताते हुए कहा कि " आज मैं meta के इतिहास में किये गए कुछ सबसे कठिन फैसलों के बारे में बताने जा रहा हूँ, हमने अपनी TEAM SIZE में करीब 13% की कटौती करने का फैसला लिया है इससे 11 हज़ार से अधिक कर्मचारियों की नौकरी जाएगी, खर्च में कटौती करके Q1 तक hiring freeze को बढ़ाकर ज्यादा अच्छा कंपनी बनाने के कदम उठा सकते हैं. 

READ MORE: 

मेरे अपेक्षाओं के विपरीत हुआ : MARK

Mark ने आगे कहा कि COVID की शुरुआत में दुनिया तेजी से ONLINE हो गई और e-commerce के बढ़ने से रेवेन्यू में इजाफा हुआ. कई लोगों ने इस चीज़ को प्रेडिक्ट किया की यह चीज़ ऐसे ही जारी रहेगी, मैंने भी ऐसा ही सोचा इसलिए मैंने इन्वेस्टमेंट में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया, लेकिन दुर्भाग्य से, यह मेरी अपेक्षा के विपरीत हुआ. 


संबंधित समाचार