
Adani Group: अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों ने अपने शेयर बढ़ाने में तेजी दिखाई है. अभी कुछ दिनों से कंपनी के शेयर्स ने निवेशकों को खूब रिटर्न दिया है. सोमवार को शेयर मार्किट ओपन होते ही अडानी ग्रुप के 4 स्टॉक ने 5 फीसदी की अपर सर्किट लगाया. जबकि अडानी एंटप्राइजेज 13 फीसदी तक चढ़ गया.
read more: दोस्तों के साथ बाहर बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करने की वजह से युवती ने लगाईं फांसी, सदमे में है परिवार
पिछले पांच दिनों में कंपनी ने 90.12 फीसदी का रिटर्न दिया है. अडानी कंपनी का यह स्टॉक 2,114.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है. ये तेजी यूएस बेस्ड GQG पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी बेचने के बाद देखी जा रही है.
अडानी की वह 4 कंपनी जो लगाई अपर सर्किट:
अडानी एंटरप्राइजेज के 4 कंपनी जो अपर सर्किट लगाई है तब से अडानी पावर, अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस में से सभी ने 5 फीसदी की अपर सर्किट लगाई है. इसके अलावा, अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट के शेयर करीब 2 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे थे.
Watch Latest News Video: