
Actor Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की दरियादिली उस समय दिखा जब पूरा देश कोरोना के समय लोगों के पास खाने के पैसे तक नहीं थे. उन्होंने लाखों जरूरत मंदों को मदद दिया है किसी को खाना तो किसी को अस्पताल पहुंचाया है. इसके बाद लोग ये कयास लगा रहे की सोनू सूद राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. उन्हें पॉलिटिक्स जॉइन करने के लिए कई ऑफर भी दी गई.
पॉलिटिक्स जॉइन नहीं करने का जवाब:
एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने बताया कि उन्हें "दो बार राज्यसभा सांसद बनने का ऑफर मिल चुका है, लेकिन मैंने एक्सेप्ट नहीं किया" उन्होंने आगे कहा कि मुझे बहुत सी चीजों ऑफर हुई हैं लेकिन ये चीजें मुझे एक्साइट नहीं करती. मई अपने खुद के नियम बनाना चाहता हूं, मैं किसी और के बनाये नियमों के रास्ते पर नहीं चलना चाहता.
देखें वीडियो: