होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

aadhar card important information: अब आधार कार्ड में बदलाव के लिए घर के मुखिया की सहमति जरूरी, वरना नहीं किया जाएगा कोई अपडेट 

aadhar card important information: अब आधार कार्ड में बदलाव के लिए घर के मुखिया की सहमति जरूरी, वरना नहीं किया जाएगा कोई अपडेट 

aadhar card important information: भारत सरकार द्वारा जरी भारतीय विशिष्ट पहचान यानि आधार कार्ड में समय-समय पर अब तक कई तरह के बदलाव किए गए जिसमें परिवार के मुखिया कि सहमती नहीं ली जाती थी और आसानी से इसमें बदलाव किया जा सकता था. लेकिन अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इस संबंध में नए नियम जारी की है. जिसमें निवासियों को यह सुविधा दी है कि वे अपने परिवार के मुखिया कि सहमती से ऑनलाइन ढंग से आधार कार्ड में पते को बदलाव करा सकते हैं. 

READ MORE:  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने निकाला सुपरवाइजर पदों के लिए बिना परीक्षा के सीधी भर्ती,विभिन्न राज्यों के लिए अधिसूचना जारी

मुखिया से संबंध को दर्शाने वाला कोई दस्तावेज करना होगा जमा: 
आधार कार्ड में बदलाव के निर्देश देते हुए UIDAI ने आधिकारिक बयां में कहा कि परिवार के मुखिया से संबंध को दर्शाने वाला कोई दस्तावेज जमा कर निवासी पते को ऑनलाइन बदलाव कर सकत हैं. इस तरह के दस्तावेजों के रूप में जैसे राशन कार्ड, अंक-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र और पासपोर्ट आते हैं जिनपर मुखिया और उस व्यक्ति दोनों के नाम एवं संबंध अंकित हों।

READ MORE:  श्रद्धा मर्डर केस के बाद दिल्ली में नहीं धम रही दिल दहलाने वाली घटनाएँ, ब्रेकअप से नाराज युवक ने लड़की पर गोदा चाकू

दस्तावेज नहीं है तो स्व-घोषणा को जमा करन पड़ेगा: 
इस सम्बन्ध में प्राधिकरण ने आगे बताया कि अगर किसी व्यक्ति के पास कोई दस्तावेज नहीं है तो मुखिया अपना स्व-घोषणा जमा करा सकते हैं. UIDAI पहले से ही पते के वैध दस्तावेजों के आधार पर बदलाव करने कि सुविधा देता रहा है.   प्राधिकरण के ‘माई आधार’ पोर्टल पर जाकर पते को ऑनलाइन अद्यतन किया जा सकता है। इसके लिए प्राधिकरण ने 50 रुपये का शुल्क भी निर्धारित किया है।

READ MORE: ASI ने नशे की हालत में कार से 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, कार के उड़े चिथड़े , 4 लोग बुरी तरह जख्मी


संबंधित समाचार