
छत्तीसगढ़ से एक परिवार अस्थि विसर्जन करने तेलंगाना पहुचें थे वापसी में राज्यसीमा पर उनका भीषण सड़क हादसा हो गया और 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीँ 2 लोगों की मौत रास्ते में हो गई. और 2 लोगों की हालत गंभीर रूप से घायल हैं.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पदस्थ एक जवान ने सुसाइड कर लिया था। जिसके संस्कार दाह के बाद अस्थि विसर्जन के लिए भद्राचलम गए हुए थे, जहां से बोलेरो वाहन में वापिस आते हुए 10 सदस्यीय परिवार का राज्यसीमा पर छत्तीसगढ़ से 30 किमी पहले बोड्डुगुडेम गांव के पास ट्रक से भिड़ंत टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
READ MORE: UP NEWS : मुजफ्फरनगर में एक महिला ने लिखा देश के प्रधानमंत्री को पत्र, कहा बेटी वापस दिला दो
जिसके बाद बोलेरो में स्वर कुछ लोग दूर जा गिरे जबकि ड्राईवर समेत एक बुजुर्ग वहां में फंसे थे, इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और राहगीर लोग बाकियों को hospital ले जा रहे थे तभी 2 लोगों की मौत रस्ते पर हो गई, और दो लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है
मृतकों के नाम:
नयन ठाकुर (60), मनीराम ठाकुर (60), साठ ठाकुर (55), राजेश ठाकुर (50), किरण ठाकुर (35), मनीषा ठाकुर (25), डिलेंद्र ठाकुर, श्वेता ठाकुर
दिव्यांशु ठाकुर और कार्तिक ठाकुर का भद्राचलम में इलाज जारी है. एंबुलेंस से सभी 8 शवों को बम्हनी गांव लाया गया है।
सूचना मिलते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी बम्हनी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर रहे हैं।