होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

February 2026 Bollywood Releases: फरवरी में सिनेमाघरों में लगेगा फिल्मों का मेला, पहले हफ्ते में 3 फिल्मों का होगा बड़ा क्लैश...

February 2026 Bollywood Releases: फरवरी में सिनेमाघरों में लगेगा फिल्मों का मेला, पहले हफ्ते में 3 फिल्मों का होगा बड़ा क्लैश...

February 2026 Bollywood Releases: हिंदी फिल्मों के शौकीनों के लिए फरवरी 2026 किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है। जनवरी में सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अब बॉलीवुड पूरी तरह तैयार है नए कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए। कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और थ्रिल—हर जॉनर की फिल्में फरवरी में बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी। खास बात यह है कि इस महीने कुल 8 हिंदी फिल्में रिलीज होंगी, जिनमें से 3 फिल्मों के बीच सीधा बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा।

पहले हफ्ते में ही होगा बड़ा टकराव:

फरवरी के पहले हफ्ते में ही दर्शकों के सामने विकल्पों की भरमार होगी। ‘वध 2’, ‘भाबीजी घर पर हैं! फन ऑन द रन’ और ‘पारो पिनाकी की कहानी’-तीनों फिल्में 6 फरवरी 2026 को रिलीज होकर एक-दूसरे से टकराएंगी।

फरवरी 2026 में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्में:

 ओ’रोमियो
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी ‘ओ’रोमियो’ एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर है। फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। फिल्म की स्टार कास्ट में तमन्ना भाटिया, नाना पाटेकर, दिशा पटानी, अविनाश तिवारी और विक्रांत मैसी भी शामिल हैं।

अस्सी
अनुभव सिन्हा के साथ एक बार फिर काम कर रहीं तापसी पन्नू की फिल्म ‘अस्सी’ एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर है। तापसी इसमें एक वकील के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट 20 फरवरी 2026 तय की गई है।

तू या मैं
शनाया कपूर और विक्रांत मैसी स्टारर ‘तू या मैं’ 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। यह फिल्म सीधे तौर पर शाहिद कपूर की ‘ओ’रोमियो’ को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देगी।

दो दीवाने शहर में
मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 20 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। रवि उदयावर के निर्देशन में बनी यह फिल्म तापसी पन्नू की ‘अस्सी’ से क्लैश करेगी।

 वध 2
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की चर्चित फिल्म ‘वध’ का सीक्वल ‘वध 2’ 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगा। यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसमें मानव विज और सौरभ सचदेवा भी अहम भूमिका में हैं।

भाबीजी घर पर हैं! फन ऑन द रन
लोकप्रिय टीवी शो पर आधारित यह कॉमेडी फिल्म 6 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। फिल्म में आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे, रोहिताश्व गौड़ के साथ मुकेश तिवारी और रवि किशन भी नजर आएंगे।

पारो पिनाकी की कहानी
सामाजिक मुद्दे पर बनी यह फिल्म एक सफाईकर्मी और सब्जी बेचने वाली महिला की प्रेम कहानी पर आधारित है। ‘पारो पिनाकी की कहानी’ भी 6 फरवरी 2026 को रिलीज होकर ट्रिपल क्लैश का हिस्सा बनेगी।

बॉक्स ऑफिस पर कई दिलचस्प टकराव

फरवरी 2026 बॉलीवुड फैंस के लिए बेहद खास रहने वाला है। जहां एक ओर बड़े सितारों की फिल्में रिलीज होंगी, वहीं बॉक्स ऑफिस पर कई दिलचस्प टकराव भी देखने को मिलेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों का दिल कौन-सी फिल्म जीत पाती है।


संबंधित समाचार