होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

5G स्पेक्ट्रम के चौथे दिन तक 1.50 लाख करोड़ की लगी बोलियां, जानें देश में कब से चलेगा 5जी इंटरनेट

5G स्पेक्ट्रम के चौथे दिन तक 1.50 लाख करोड़ की लगी बोलियां, जानें देश में कब से चलेगा 5जी इंटरनेट

5G Spectrum Auction: जल्द ही आपके मोबाइल फोन में 5जी इंटरनेट (5G internet) चलने लगेगा। सरकार देश में 5जी इंटरनेट की सेवाओं को शुरु करने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। इन दिनों 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी का दौर चल रहा है। नीलामी के चौथे दिन तक 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां लग चुकी हैं। सरकार नीलामी की प्रक्रिया  को 15 अगस्त से पहले पूरा करना चाहती है। 

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी (5G Spectrum Auction) 26 जुलाई से शुरु हुई है। नीलामी के पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां लगी थी। जबकि शुक्रवार को नीलामी के चौथे दिन कुल 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई। 5जी स्पेक्ट्रम के नीलामी में अब तक 23 दौर की बोलियां लग चुकी हैं। नीलामी में रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) और अडाणी समूह (Adani group) की कंपनियों ने भाग लिया। आज भी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी का दौर जारी रहेगा।
चौथे दिन लगी 7 दौर की बोलियां
5जी स्पेक्ट्रम के चौथे दिन की जानकारी देते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी पर रखे गए कुल स्पेक्ट्रम का लगभग 71 प्रतिशत अस्थायी रूप से बेचा जा चुका है। यह कंपनियों की ओर से एक बहुत अच्छी प्रतिक्रिया है रही है। स्पेक्ट्रम के लिए शुक्रवार को सात दौर की बोली लगाई गई। इस दौरान 231.6 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोलियां प्राप्त हुईं। अब तक कुल 23 दौर की बोली लगाई जा चुकी है। 
इन स्पेक्ट्रम को खरीदने के लिए लगाई जा रही बोलियां
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में निम्न आवृत्ति (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज), मध्यम आवृत्ति (3300 मेगाहर्ट्ज) और उच्च (26 गीगाहर्ट्ज़) बैंड के स्पेक्ट्रम को खरीदने के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं।
साल के अंत तक मिलनी शुरु होंगी 5जी की सेवाएं 
सरकार 15 अगस्त 2022 से पहले स्पेक्ट्रम के नीलामी की प्रक्रिया पूरा करना चाहती है। सितंबर या अक्टूबर के महीने से देश के कई शहरों में 5जी की सेवाएं शुरु भी हो जाएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो 4जी नेटवर्क के मुकाबले 5जी की स्पीड 10 गुना से भी अधिक होगी। एक अनुमान केे मुताबिक, एक फिल्म को डाउनलोड करने में कुछ ही सेकंड का समय लगेगा।


संबंधित समाचार