होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पुलिस में 5500 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, HSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

पुलिस में 5500 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, HSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस विभाग में कांस्टेबल के कुल 5,500 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर माना जा रहा है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया के तहत 4,500 पद पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), 600 पद महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और 400 पद पुरुष कांस्टेबल (GRP – गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के लिए निर्धारित किए गए हैं। सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 जनवरी 2026 से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है, जो रात 11:59 बजे तक मान्य होगी। तय समय सीमा के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

फिलहाल आयोग ने भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी अलग से जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।


संबंधित समाचार