महू : मध्य प्रदेश के इंदौर के बाद महू में दूषित पानी पीने से लोगों की तबियत बिगड़नी शुरू हो गई है। यह मामला जिले के अंबेडकर नगर का है। जहां दूषित पानी पीने से अब तक 25 लोग बीमार हो गए है। जिनमे 19 बच्चे शामिल है। सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।इधर, मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में जहां हड़कप मच गया है। तो वही संक्रमित क्षेत्रों की जांच शुरू कर दी गई है।
10 दिनों में 25 से अधिक लोग बीमार
बताया जा रहा है कि पिछले 10 दिनों में 25 से अधिक लोग बीमार हो गए है। जिनमे डॉक्टरों ने पीलिया-टाइफाइड की पुष्टि की है। दूषित पानी पीने से महू के पत्ती बाजार, मोती महल और चन्दर मार्ग क्षेत्र के रहवासी संक्रमित हुए हैं। लोगों का कहना है कि वो लंबे समय से गंदे पानी की शिकायत कर रहे थे। लेकिन एक्शन नहीं लिया गया। जिसकी वजह से आज लोग पीलिया जैसी घातक बीमारी से पीड़ित हो गए है।
पानी की जांच शुरू
इधर, मामला सामने आने के बाद एसडीएम-तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। रहवासियों की शिकायत सुनने के बाद एसडीएम ने एक घर से पानी मंगवाकर उसकी स्थिति का निरीक्षण किया और प्राथमिक जांच के निर्देश दिए। प्रशासन ने बताया कि नलों के पानी के सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है। ताकि दूषित पानी की असली वजह सामने आ सके।