होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Amy Jackson's birthday : मॉडल से एक्ट्रेस बनी Amy Jackson, महज 15 फिल्मे कर बनी करोड़पति, जानें कैसे बिता रही जीवन

Amy Jackson's birthday : मॉडल से एक्ट्रेस बनी Amy Jackson, महज 15 फिल्मे कर बनी करोड़पति, जानें कैसे बिता रही जीवन

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में अपनी खूबसूरती और टैलेंट से पहचान बना चुकीं एमी जैक्सन भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हों, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एमी अपनी फिटनेस, फैमिली लाइफ और ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर लगातार चर्चा में रहती हैं।

कम उम्र में शुरू किया करियर
31 जनवरी 1992 को यूके में जन्मीं एमी जैक्सन ने महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत की थी। साल 2009 में मिस टीन वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्हें इंटरनेशनल पहचान मिली, जिसके बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे उनके लिए खुल गए।

तमिल फिल्म से किया एक्टिंग डेब्यू
एमी ने साल 2010 में तमिल फिल्म ‘मद्रासपट्टिनम’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में काम किया। ‘आई’, ‘येवडू’, ‘सिंह इज़ ब्लिंग’ और ‘फ्रीकी अली’ उनकी चर्चित फिल्मों में शामिल हैं।

‘2.0’ से मिली पैन-इंडिया पहचान
रजनीकांत के साथ फिल्म ‘2.0’ में ह्यूमनॉइड रोबोट की भूमिका निभाकर एमी जैक्सन को देशभर में पहचान मिली। हालांकि इस बड़ी सफलता के बाद उन्होंने धीरे-धीरे फिल्मों से दूरी बना ली। अपने करियर में एमी ने कुल 15 फिल्में की हैं।

पर्सनल लाइफ भी रही सुर्खियों में
एमी जैक्सन का नाम पहले अभिनेता प्रतीक बब्बर से जुड़ा। बाद में वह ब्रिटिश बिजनेसमैन जॉर्ज पनायोटौ के साथ रिश्ते में रहीं, जिनसे उन्हें एक बेटा हुआ। साल 2024 में एमी ने ब्रिटिश एक्टर एड वेस्टविक से शादी की। वह दो बच्चों की मां हैं और फिलहाल लंदन में सेटल हैं।

करोड़ों की मालकिन हैं एमी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमी जैक्सन की नेट वर्थ करीब 45 से 52 करोड़ रुपये बताई जाती है। वह फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया प्रमोशन से अच्छी कमाई करती हैं। लंदन के पॉश इलाके में उनकी लग्ज़री प्रॉपर्टी भी बताई जाती है।
 


संबंधित समाचार