रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश की अग्रणी सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा भव्य वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेल, कला, संस्कृति, शिक्षा, साहित्य, विज्ञान और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 100 बाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने बच्चों के आत्मविश्वास और सपनों को नई दिशा देने का कार्य किया। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि सम्मानित किए गए अधिकांश बच्चों ने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यह आयोजन बच्चों की मेहनत और निरंतर प्रयासों को मान्यता देने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम में शामिल हुए विशिष्ट अतिथि:
समारोह के मुख्य अतिथि संभाग आयुक्त महादेव कांवरे रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात संगीतज्ञ डॉ. एम. श्रीराम मूर्ति ने की। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. फिरोज खान, समाजसेवी डॉ. धर्मवीर बघेल, नेहा टंडन शर्मा, कमिश्नर दिलीप वासनीकर, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार धर द्विवेदी, पी. के. तिवारी और खेमेश्वर पुरी गोस्वामी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बच्चों के सम्मान में समर्पित रहा आयोजन:
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन केवल सम्मान का मंच नहीं, बल्कि देश के भविष्य को संवारने का प्रयास है। बच्चों को मिला यह सम्मान उन्हें आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। अतिथियों द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर बाल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया गया।
इन बाल प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित:
सम्मानित बच्चों के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। जिसमें अनुष्का शर्मा (कुचिपुड़ी नृत्य), सिद्धार्थ शर्मा (साहित्य), नीलांश मानिकपुरी (बैडमिंटन), खिलेश्वर गोयल (हॉकी), उन्नति शर्मा (कत्थक), सुकृति शर्मा (शतरंज), लक्ष्मण देवांगन (विज्ञान प्रदर्शनी), खनक रघुटा (भरतनाट्यम), विजया श्री स्वामी (समाज सेवा), अबीर लूथरा (तैराकी) और अराध्या साहू (गायन) सहित कुल 100 बच्चों को मंच पर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां:
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और समारोह को यादगार बना दिया। नया रोडमैप तैयार, समाज व साहित्य सेवा को मिलेगा। विस्तार समारोह के द्वितीय सत्र में प्रदेशभर से आए वक्ता मंच के कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2026 के लिए नई कार्ययोजना तैयार की। संस्था के समाज एवं साहित्य सेवा के मिशन को और व्यापक बनाने के लिए नया रोडमैप तैयार किया गया।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित:
इस अवसर पर वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू, प्रभारी विवेक बेहरा, सचिव मनीष अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, अभिभावक और प्रबुद्धजन मौजूद रहे। अभिभावकों ने कहा कि इस सम्मान से बच्चों के हौसलों को नए पंख मिलेंगे।