
LPG Cylinder Price Cut: जुलाई महीने की शुरूआत आम जनता के लिए राहत लेकर आई है। आज 1 जुलाई से गैस सिलेंडर के दामों में भारी कमी की गई है। ऑयल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम में भारी कटौती करते हुए जनता को खुशखबर दी है। गैस कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 58.50 रुपये की कटौती की है। हालांकि घरेलू सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
कमर्शियल सिलेंडर के घटे दाम
खबरों के अनुसार 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 58.50 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद से कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1767.50 रुपये में मिलेगा। वही मुंबई में 1616 रुपये, चेन्नई में 1822.50 रुपये, दिल्ली में 1723.50 रुपये में मिलेगा।
घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं
बता दें कि कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडरों के दामो में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनियों ने बीते 8 अप्रैल को घरेलू सिंलेंडर के दामों में 50 रूपये का इजाफा किया था। तब से लेकर अबतक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमते यथावत है। कीमतों की बात करे तो दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में मिल रहा है।