होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

AIIMS Vacancy 2025: एम्स में सीनियर रेजिडेंट के 117 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 10 जनवरी से पहले करें आवेदन, मोटी है सैलरी

AIIMS Vacancy 2025: एम्स में सीनियर रेजिडेंट के 117 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 10 जनवरी से पहले करें आवेदन, मोटी है सैलरी

Patna AIIMS Recruitment 2025 :  ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), पटना में सीनियर रेजिडेंट के 117 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर 10 जनवरी 2026 से पहले आवेदन कर सकते हैं। एम्स पटना ने 28 डिपार्टमेंट के लिए सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती  निकाली है। जिसके लिए आवेदन 18 दिसंबर से शुरू हो गए है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकरिक साइट पर विजिट करे। 

पदों का विवरण

  • अनेस्थिसियोलॉजी – 11 पद
  • एनाटॉमी – 02 पद
  • बायोकेमिस्ट्री – 01 पद
  • CTVS – 03 पद
  • क्लिनिकल हेमेटोलॉजी – 05 पद
  • कंम्यूनिटी & फैमली मेडिसिन (CFM) – 03 पद
  • डेंटिस्ट – 01 पद
  • डर्मेटोलॉजी – 03 पद
  • इमरजेंसी मेडिसिन – 02 पद
  • ENT – 03 पद
  • फोरेंसिक मेडिसिन & टॉक्सिकोलॉजी – 05 पद
  • जनरल मेडिसिन – 16 पद
  • जनरल सर्जरी – 14 पद
  • हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन – 01 पद
  • माइक्रोबायोलॉजी – 02 पद
  • नियोनेटोलॉजी – 03 पद
  • न्यूक्लियर मेडिसिन – 02 पद
  • ऑब्सटेट्रिक्स & गायनेकोलॉजी – 03 पद
  • ऑपथैल्मोलॉजी – 07 पद
  • ओर्थोपेडिक्स – 02 पद
  • पेडियाट्रिक्स – 06 पद
  • पैथोलॉजी/लैब मेडिसिन – 06 पद
  • फार्माकोलॉजी – 02 पद
  • फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन – 02 पद
  • साइकेट्री – 01 पद
  • रेडियोडायगनोसिस – 03 पद
  • रेडिएशन ऑन्कोलॉजी – 06 पद
  • ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन & ब्लड बैंक – 02 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

उम्मीदवारों के पास एमडी, एमएस, डीएनबी या डीएम की डिग्री होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया 

  • लिखित परीक्षा 

  • इंटरव्यू

  • मेरिट लिस्ट 

सैलरी

 चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

एज लिमिट :

  • अधिकतम : 45 वर्ष
  • एससी, एसटी : 5 साल की छूट
  • ओबीसी : 3 वर्ष की छूट
  • दिव्यांग : 10 वर्ष की छूट

एप्लीकेशन फीस

सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये और एससी एवं एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1200 रुपये निर्धारित की गई है।


संबंधित समाचार