Gwalior news : खुशख़बरी ! अब ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए चलेगी सीधी ट्रेन, सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी, इतने घंटे में सफर होगा तय

Gwalior news : खुशख़बरी ! अब ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए चलेगी सीधी ट्रेन, सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी, इतने घंटे में सफर होगा तय

ग्वालियर : इंडियन रेलवे जहां यात्रियों के सफर को सुखद और आरामदायक बनाने के लिए काम कर रही है। तो वही दूसरी तरफ रेलवे ने ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू कर दी है। जिसका उद्घाटन आज यानि की 26 जून को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। तो वही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअली शामिल हुए। बता दें कि यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन संचालित होगी। जिसको लेकर रेलवे ने शिड्यूल भी जारी कर दिया है।

40 घंटे में ग्वालियर से बेंगलुरु का सफर होगा तय 

दरअसल, यात्री लंबे समय से बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग कर रहे थे। जिसको देखते हुए रेलवे ने यह सुविधा शुरू की। बता दें कि अब यात्री महज 40 घंटे में ग्वालियर से बेंगलुरु का सफर तय कर सकेंगे। इसकी नियमित सेवा 29 जून से एसएमवीटी बेंगलुरु से और 04 जुलाई से ग्वालियर से शुरू हो जाएगी। 

सिंधिया ने खुद की थी ट्रेन की मांग 

बता दें कि इस ट्रेन की मांग खुद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की थी। उन्होंने 2024 और 2025 में रेल मंत्री को पत्र लिखकर गुना लोकसभा क्षेत्र से बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन की आवश्यकता जताई थी। उन्होंने बताया था कि इस क्षेत्र के हजारों छात्र और नौकरीपेशा लोग बेंगलुरु जाते हैं और पहले बीना, भोपाल या ग्वालियर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है, जिससे 8-10 घंटे का अतिरिक्त समय लगता है। 

गाड़ी संख्या 01086 ग्वालियर –एसएमवीटी बेंगलुरु उद्घाटन विशेष ट्रेन

गाड़ी संख्या 01086 26 जून को शाम चार बजे ग्वालियर स्टेशन से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शिवपुरी (5:32 बजे), गुना (7:45 बजे), अशोक नगर (8:45 बजे), बीना (10:15 बजे), विदिशा (11:17 बजे) और भोपाल स्टेशन (रात्रि 12:15 बजे) पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग के प्रमुख स्टेशनों से होते हुए 28 जून (शनिवार) को सुबह 08:35 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन पहुंचेगी.

ग्वालियर के लिए यह रहेगा समय

जबकि ग्वालियर से ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होगी, जो शाम 6.30 बजे गुना, रात 9 बजकर 5 मिनट पर बीना, रात 11.5 पर भोपाल व तीसरे दिन रविवार सुबह 7.35 बजे बेंगलूरु स्टेशन पहुंचेगी। बेंगलूरु से ट्रेन दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर ग्वालियर के लिए रवाना होगी।जो मंगलवार सुबह 10.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

क्या रहेगा ग्वालियर–बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का रूट?

नियमित सेवा शुरू होने के बाद ग्वालियर और बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन ग्वालियर जं., शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, बीना जं., विदिशा, भोपाल जं., जुजहरपुर केबिन, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागज़नगर, बेल्लमपल्ली, काजीपेट जं., मौलाली जी केबिन, काचीगुड़ा, महबूबनगर, गडवाल जं., कुरनूल सिटी, ढोन जं., अनंतपुर, धर्मावारम जं., हिंदूपुर और येलहंका जं. से होते हुए एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी.


संबंधित समाचार