BHOPAL NEWS: अंबेडकर की प्रतिमा नहीं लगने पर सड़कों पर उत्तरी कांग्रेस, घर-घर जाकर संविधान की चर्चा, 25 को सामूहिक उपवास

BHOPAL NEWS: अंबेडकर की प्रतिमा नहीं लगने पर सड़कों पर उत्तरी कांग्रेस, घर-घर जाकर संविधान की चर्चा, 25 को सामूहिक उपवास

भोपाल : ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने पर चल रहे विवाद को लेकर कांग्रेस ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आज भोपाल में लोगों के घर जा जाकर संविधान की चर्चा कर बाबा साहब अंबेडकर के संघर्ष और त्याग की कहानी बता  रहे है। इस आंदोलन को कांग्रेस ने संविधान सत्याग्रह का नाम दिया है। जो की  23 जून से 25 जून तक जारी रहेगा। 

जीतू पटवारी भोपाल के वार्ड 2 में वाल्मीकि मंदिर जाएंगे

तो वही कल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भोपाल के वार्ड 2 में वाल्मीकि मंदिर पहुंचेंगे और सामूहिक भोज में शामिल होकर संविधान की चर्चा करेंगे। साथ ही सभी वर्गों को यह समझाएगी कि बाबा साहब ने जो संविधान बनाया है, उसमें सभी को अधिकार दिए गए हैं। तो वही 25 जून को ग्वालियर में कांग्रेस नेता और विधायक एक दिन का उपवास रखेंगे। 

 इतिहास को बदलने की कोशिश

बता दें कि जब से संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर को लेकर बयान दिया है, तब से बीजेपी बाबा साहब पर निशाना साध रही है. ग्वालियर चंबल संभाग में एक पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश की जा रही है कि संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर नहीं हैं, बल्कि बीएन राउ थे.

 

 


संबंधित समाचार