नगर निगम में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: एक साथ 23 सब इंजीनियरों का हुआ  तबादला...

नगर निगम में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: एक साथ 23 सब इंजीनियरों का हुआ  तबादला...

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर नगर निगम में बड़ा प्रशासनिक फेरबदला हुआ है. दरअसल जोन 4 और जोन 6 से सबसे ज्यादा  इंजीनियर इधर से उधर किए गए हैं. जिसके तहत 23 सब इंजीनियरों का एक साथ ट्रांसफर किया गया है. ये आदेश नगर निगम आयुक्त विश्व दीप ने जारी किया है.

सब इंजीनियरों का बड़ा फेरबदला:

 मिली जानकारी के मुताबिक निगम आयुक्त विश्व दीप ने इंजीनियर 23 सब इंजीनियरों का फेरबदला कर दिया है. वहीं नगर निगम में अब इंजीनियरों को नई जिम्मेदारी के साथ कार्यस्थल भी बदला गया है. साथ ही आगे और भी तबादलों की संभावना जताई जा रही है, बताया जा रहा है कि निगम काम में तेजी और पारदर्शिता लाने की तैयारी में है.  जिससे अब इंजीनियर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ जोन का काम भी देखेंगे. 


संबंधित समाचार