
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून ने अब पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली है. वहीं आज राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है, जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 24 से 48 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई है.रायपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं, ऐसे में आज रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है. वहीं दूसरी ओर तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
प्रदेश में लगातार वर्षा की संभावना:
मौसम विभाग में मुताबिक आज प्रदेश में लगातार वर्षा की संभावना है, ऐसे में अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम तापमान 23°C तक रहें वाली है. वहीं रायपुर और बिलासपुर की बात करें तो आज यहां भारी बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. जिससे यहां के तापमान में 2–3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट :
जिसके चलते बलौदा बाजार, महासमुंद, जांजगीर-चांपा कोरबा, रायगढ़, सरगुजा और जशपुर सहित कई जिलें मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गरज-चमक और 30-40 KMPH की स्पीड से तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा बस्तर, बीजापर, नारायणपुर, काकर, कोंडागाव, बालोद, गरियाबंद, राजनांदगाव, धमतरी, दुर्ग, रायपुर, बलरामपुर, मुंगेली, सूरजपर, बेमेतरा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं इन जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है.