Health Conclave 2025 : हरिभूिम-INH न्यूज चैनल की हेल्थ कॉन्क्लेव आयुष्मान भव जबलपुर में आज 

Health Conclave 2025 : हरिभूिम-INH न्यूज चैनल की हेल्थ कॉन्क्लेव आयुष्मान भव जबलपुर में आज 

Health Conclave 2025 : मोहन सरकार में स्वाथ्य सुविधाओं के मजबूत विस्तार और उनकी और डेवलपमेंट की संभावनाओं पर रविवार को जबलपुर में हरिभूिम-आईएनएच न्यूज चैनल ‘हेल्थ कॉन्क्लेव 2025’ आयोिजत कर रहा है। यह आयोजन कलचुरी रेसीडेंसी होटल में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इसमें जबलपुर की स्वास्थ्य क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां भाग लेंगी। वे जबलपुर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या और संभावनाएं हैं, इस पर भी विस्तार से चर्चा करेंगी। 

ये हस्तियां होंगी शामिल

इस कॉन्क्लेव में डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल, लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह सरकार के रोडमैप पर चर्चा करेंगे। कॉन्क्लेव में जबलपुर सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर अन्नू और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया भी स्वास्थ्य सुविधाओं पर अपना मंतव्य रखेंगे। कॉन्क्लेव में हरिभूिम-आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ.​ हिमांशु द्विवेदी इन सभी प्रतिष्ठित जनों से सार्थक संवाद करेंगे। 


संबंधित समाचार