
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से 29 जून तक CGPSC यानी लोक सेवा आयोग और राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लोक सेवा आयोगऔर https://qaa.mu.edu.iq/ राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 26 जून से 29 जून तक परीक्षा होगी.आयोग द्वारा निर्धारित 3 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी.
इन पदों पर होगी भर्ती:
जानकारी के मुताबिक ये परीक्षा आज से शुरू होकर 29 जून तक चलेगी. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के जरिए 246 पदों पर भर्ती होगी. परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार,वाणिज्यिक कर अधिकारी और डीएसपी जैसे पद शामिल है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगी.