होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

High Court Vacancy: बॉम्बेहाईकोर्ट में 2381 पदों पर निकली भर्तियां, 5 जनवरी से पहले उम्मीदवार करें आवेदन, यह है पूरी डिटेल

High Court Vacancy: बॉम्बेहाईकोर्ट में 2381 पदों पर निकली भर्तियां, 5 जनवरी से पहले उम्मीदवार करें आवेदन, यह है पूरी डिटेल

Bombay High Court Recruitment 2025 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका। बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्लर्क, चपरासी, स्टेनोग्राफर और ड्राइवर समेत कुल 2381 पदों पर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए आवेदन  5 जनवरी 2026 तक जारी रहेंगे। इच्छुक और योग उम्मीदवार आधिकारिक साइट  bombayhighcourt.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। यह भर्ती मुंबई, नागपुर और औरंगाबाद बेंच के लिए होगी। जिसके लिए आवेदन 15 दिसंबर 2025 से शुरू हो गए है। 

पदों का विवरण

  • क्लर्क 1382
  • पदों का विवरण
  • चपरासी 887
  • ड्राइवर 37
  • स्टेनोग्राफर लोअर ग्रेड 56
  • स्टेनोग्राफर हायर ग्रेड 19

आयुसीमा:- 

18 साल से 38 साल निर्धारित की गई है

योग्यता: अलग-अलग पद के लिए अलग अलग योग्यता तय की गई है।

  • क्लर्क के लिए ग्रेजुएट और टाइपिंग ।चपरासी के लिए मराठी पढ़ना- लिखना का ज्ञान जरूरी।
  • ड्राइवर पोस्ट के लिए 10वीं पास ,एलएमवी लाइसेंस और गाड़ी चलाने का तीन साल का अनुभव ।
  • स्टेनोग्राफर लोअर के लिए ग्रेजुएशन व शॉर्टहैंड 80wpm के साथ 40wpm की स्पीड से टाइपिंग ।
  • स्टोनोग्राफर लोअर के लिए ग्रेजुएशन 100wpm की स्पीड से शॉर्टहैंड और 40wpm की स्पीड से टाइपिंग मांगी गई है।

चयन प्रक्रिया: 

लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

आवेदन फीस: 

जनरल/ओबीसी/इडब्लूएस-1000 रुपये

 एससी/एसटी/पीडब्लूडी-1000 रुपये

सैलरी:-

= चयनित उम्मीदवारों को क्लर्क पद के लिए 29,200 से 92,300/- रुपये प्रति माह 

= स्टेनोग्राफर (लोअर ग्रेड) को 49100-155800/- रुपये प्रति माह 

= स्टेनोग्राफर हायर ग्रेड को 56100-177500/- रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी। अन्य पदों पर भी नियमानुसार सैलरी मिलेगी।


संबंधित समाचार