JPSC APP भर्ती का सुनहरा मौका: असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर के 134 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू 

JPSC APP भर्ती का सुनहरा मौका: असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर के 134 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू 

JPSC APP Recruitment 2025:  झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर (APP) के 134 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कानून क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 21 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता और आयु सीमा:

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष (1 अगस्त 2024 तक)

अधिकतम आयु:

सामान्य / EWS: 35 वर्ष (PwBD को 10 वर्ष की छूट)

OBC (I और II): 37 वर्ष

महिलाएं (सभी वर्ग): 38 वर्ष

SC/ST: 40 वर्ष

चयन प्रक्रिया:

भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी:

1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims):

पेपर 1: सामान्य अध्ययन – 100 अंक

पेपर 2: विधि अध्ययन – 200 अंक

दोनों पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) होंगे

परीक्षा की अवधि: प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे

2. मुख्य परीक्षा (Mains):

प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क:

सामान्य, EWS, OBC: ₹600/-

SC/ST: ₹150/-

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 22 जुलाई 2025 (शाम 5 बजे तक)

आवेदन कैसे करें:

JPSC की वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं

‘Assistant Public Prosecutor Recruitment’ लिंक पर क्लिक करें

खुद को रजिस्टर करें

लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें

फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर निकाल लें


संबंधित समाचार