रायपुर पहुंचे कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, सेंट्रल जेल में चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से की मुलाकात, भाजपा पर साधा निशाना

रायपुर; छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शनिवार को रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने रायपुर सेंट्रल जेल जाकर शराब घोटाले के आरोप में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की।

जेल से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि चैतन्य बघेल ने स्पष्ट किया है कि वे पूरी मजबूती से कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

ईडी-सीबीआई का हो रहा दुरुपयोग: पायलट

पायलट ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पिछले 10 सालों में एक भी भाजपा नेता पर जांच नहीं करवा पाई, लेकिन विपक्ष के नेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी संस्थाओं को हथियार बनाकर विरोधियों को डराया जा रहा है।

चैतन्य कांग्रेस में हों या न हों, परिवार का हिस्सा हैं: पायलट

भाजपा के इस तर्क पर कि चैतन्य बघेल कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं, फिर भी पार्टी उनका बचाव क्यों कर रही है – इस पर सचिन पायलट ने जवाब दिया कि भूपेश बघेल और उनके परिवार के सदस्य कांग्रेस परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जानबूझकर भूपेश बघेल को निशाना बनाने के लिए की गई है।

राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात

जेल दौरे के बाद सचिन पायलट ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचकर प्रदेश नेतृत्व के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, ज़रिता लैतफलांग, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी उपस्थित थे।

Publisher: INH 24x7