
RAILWAY JAB 2025: रेलवे में नौकरी का मौका, 400 से अधिक पदों पर की जाएगी भर्तियां, आवेदन - योग्यता की यह है पूरी डिटेल
Railway Recruitment 2025 : अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे जल्द ही 434 पदों पर भर्तियां शुरू करने जा रही है। जिसको लेकर आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 8 सितंबर 2025 तक बंद। कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
इन पदों पर की जाएगी भर्तियां
रिक्त पदों की संख्या कुल 434 है। जिसमें से नर्सिंग सुपरीटेंडेंट के लिए 272, फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) के लिए 105, रेडियोग्राफर (एक्स-रे टेक्नीशियन) के लिए चार, लैब असिस्टेंट ग्रेड 2 के लिए 12, डायलिसिस टेक्निशियन के लिए चार, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड 2 के लिए 33 और ईसीजी टेक्नीशियन के लिए 4 पद खाली हैं।
इतना लगेगा आवेदन शुल्क
फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, ईबीसी, एक्स-सर्विसमैन, महिला अल्पसंख्यक और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये है।
कौन भर सकता है फॉर्म?
एजुकेशन:- शैक्षणिक योग्यता पद पर निर्भर करेगी। नर्सिंग सुपरीटेंडेंट के लिए जीएनएम या बीएससी नर्सिंग की योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। फार्मासिस्ट एंट्री ग्रेड के लिए फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा वाले कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं। रेडियोग्राफर के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना जरूरी है। हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड 2 के लिए केमिस्ट्री में बीएससी, लैब असिस्टेंट ग्रेड 2 के लिए डीएमएलटी और ईसीजी टेक्नीशियन के लिए संबंधित क्षेत्र में डिग्री और डिप्लोमा की जरूरत पड़ेगी।
आयु सीमा:- विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 43 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
सेलेक्शन प्रोसेस और वेतन
उम्मीदवारों का चयन नेशनल लेवल कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा। पैरामेडिकल परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी होगा। प्रोफेशनल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, जनरल अर्थमैटिक, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल साइंस से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। वेतन भी पद पर निर्भर करेगा। न्यूनतम सैलरी 25,500 रुपये और अधिकतम 44,900 रुपये प्रतिमाह https://etif.comillaboard.gov.bd/ होगा।
Publisher: INH 24x7
