
नक्सल मोर्चे पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: कांकेर से 13 और बीजापुर में 23 नक्सलियों आत्मसमर्पण...
Naxalites Surrendered: छत्तीसगढ़ के कांकेर और बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर नक्सल मोर्चे पर पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है दरअसल 62 लाख के ईनामी 13 नक्सलियों ने कांकेर में आत्म समर्पण किया है. जिसमें 5 महिला नक्सली भी शामिल है, बता दें कि लंबे समय से ये नक्सल संगठन में सक्रिय थे. ऐसे में उत्तर बस्तर में नक्सल संगठन को इससे बहुत बड़ा झटका लगा है. इन सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कंपनी कमांडर भी शामिल हैं. जिसके सरेंडर करने की जानकारी एसपी आई कल्याण एलिसेला ने दी है.
माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण:
इसके अलावा बीजापुर जिले में भी नक्सलियों के स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य जगदीश इरपा समेत कुल 23 नक्सलियों ने समर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले 23 नक्सलियों पर था, कुल 1 करोड़ 15 लाख रुपयों का इनाम था. इन नक्सलियों ने IG बस्तर, DIG दंतेवाड़ा SP बीजापुर और DID CRPF के सामने समर्पण किया है. इसके अलावा टूटा माओवादियों के शीर्ष कैडर भी 25 लाख के ईनामी SZCM के साथ कुल 01 करोड़ 15 लाख के ईनामी 25 माओवादियों ने इस दौरान आत्मसमर्पण किया है.
इन कमेटी पार्टी हैं सदस्य:
आत्मसमर्पण करने वालों में SZCM-01, DVCM-02, कंपनी PPCM-02, बटालियन एवं कंपनी पार्टी सदस्य -03, ACM-8, एरिया कमेटी पार्टी सदस्य-02, LOS सदस्य -04, जनताना सरकार अध्यक्ष-01, मिलिशिया कंपनी सदस्य-01 एवं जनताना सरकार उपाध्यक्ष-01 शामिल है.
Publisher: INH 24x7
